ग्वालियर में मंगलवार रात तक आए 54 कोरोना संक्रमित
ग्वालियर. ग्वालियर में हर दिन के साथ कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को नए संक्रमित की संख्या ने अर्धशतक मारा है। मंगलवार रात तक कुल संक्रमित की संख्या 54 रही हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है पर 13 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब कोरोना संक्रमित की संख्या 50 से ऊपर गई है साथ ही दुबई से लौटे एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। धीरे-धीरे ही सही कोरोना जिले में रफ्तार पकड़ता जा रहा है पर बाजारों में लापरवाही से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस से घूम रहे लोग यदि नहीं सुधरते है तो फिर से जिले में स्थिति बिगड़ सकती है।
नए आने वाले संक्रमितों में से ज्यादातर लोग ऐसे है जो हाल ही में बाहर शहरों से आने वालों के संपर्क में आए या खुद बाहर से आए है। कोरोना की दूसरी लहर अपना रंग दिखाने लगी है। एक बार फिर कोरोना बीते साल की याद दिलाने लगा है। महाराष्ट्र के शहरों में कोरोना की दूसरी लहर का असर मध्य प्रदेश के शहरों में भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है।