MP Gold-Silver Rate: भावों में मामूली गिरावट, 24 कैरेट के आज इतने देने होंगे दाम
मध्य प्रदेश में हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी का भाव मामूली गिरे. शनिवार को सर्राफा बाज़ार में 10 ग्राम 22 कैरेट का दाम 42600 रहा तो वहीं 24 कैरेट सोना 46400 प्रति 10 ग्राम रहा. शुक्रवार के मुकाबले 24 कैरेट सोने के दाम 400 रुपए प्रति दस ग्राम गिर गए, जबकि 22 कैरेट के दाम 300 प्रति 10 ग्राम घट गए. चांदी के दाम 1000 रुपए गिरकर 66000 हो गए.
राष्ट्रीय स्तर पर भी धातुओं के दामों में गिरावट आई है. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज इंडियन मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. आज भारतीय बाजार में सोना 45,000 के स्तर से नीचे फिसल गया है. एमसीएक्स (Multi commodity exchnage) पर सोना वायदा 0.1 फीसदी लुढ़ककर 44981 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी वायदा 1.4 फीसदी लुढ़ककर to 66,562 प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज देश की राजधानी में 10 ग्राम का भाव 48,380 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 46,340 रुपये, मुंबई में 44,910 रुपये और कोलकाता में 47,210 रुपये के लेवल पर है.
मध्य प्रदेश में सोने के आज के दाम - कल के दाम
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4260, 10 ग्राम 42600 - 1 ग्राम – 4290, 10 ग्राम-42900
24 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4640 10 ग्राम 46400 - 1 ग्राम 4680, 10 ग्राम -46800
पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में सोने का दाम
दिन 22 कैरेट 24 कैरेट
19 मार्च 42900 46800
18 मार्च 42800 46750
17 मार्च 42600 46500
16 मार्च 42600 46500
15 मार्च 42700 46550
14 मार्च 42700 46550
13 मार्च 42700 46550
12 मार्च 42700 46550
11 मार्च 45300 46250
10 मार्च 42600 46250
09 मार्च 42350 46250
08 मार्च 42600 46400
07 मार्च 42600 46400
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 5.07 डॉलर की गिरावट के साथ 1,740.26 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं, चांदी का कारोबार 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 25.74 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.
एक्सपर्ट ने कहा कीमतों में आएगी तेजी
जानकारों की मानें तो एक बार फिर पीली धातु में तेजी हो सकती है. भारत में शादी-ब्याह के सीजन के चलते होने वाली खरीदारी से अब सोना-चांदी की कीमतों को समर्थन मिलेगा. इससे अगर मौजूदा कीमतों पर गोल्ड में निवेश किया जाए तो ये लंबी अवधि में बड़ा मुनाफा दे सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 में गोल्ड की कीमतें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी. अनुमान है कि सोने की कीमतें इस साल 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिलना तय है.