एक अप्रैल से एक वर्ष के बाद आगरा से चलेगी चम्बल एक्सप्रेस
ग्वालियर. रेलवे ने चम्बल एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाने का प्रोग्राम जारी कर दिया है और इस ट्रेन में जनरल कोच में भी यात्रा करने के लिये यात्रियों को आरक्षण कराना होगा। दरअसल, लॉकडाउन के बाद से पिछले वर्ष 22 अप्रैल से ग्वालियर से चम्बल एक्सप्रेस रद्द चल रही थी और एक वर्ष के बाद अब यह ट्रेन आगरा और मथुरा से एक-एक दिन और ग्वालियर से 2 दिन चलेगी।
कौनसे दिन कहां से चलेगी चम्बल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04976 आगरा.हावड़ा 1 अप्रैल से हर गुरुवार को आगरा से सुबह 5रू45 बजे रवाना होगीए जो सुबह 6रू25 बजे मुरैना और 7रू35 बजे ग्वालियर आएगी। 5 मिनट स्टॉपेज के बाद हावड़ा के लिए रवाना हो जाएगी।
ट्रेन नंबर 04975 हावड़ा से आगरा के लिए 6 अप्रैल से हर मंगलवार को शाम 5रू45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम को 4रू50 बजे ग्वालियर आएगी। शाम 7 बजे आगरा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02178 मथुरा से हावड़ा के लिए 5 अप्रैल से हर सोमवार को सुबह 5 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन सुबह 5रू25 बजे आगराए 6रू25 बजे धौलपुरए 6रू47 बजे मुरैना और 7रू35 बजे ग्वालियर आयेगी । अगले दिन सुबह 6रू55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02177 हावड़ा से 2 अप्रैल से हर शुक्रवार को शाम 5रू45 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 02176 ग्वालियर से हावड़ा के लिए 3 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 7रू40 बजे रवाना होगी। जबकि अगले दिन सुबह 6रू55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
हावड़ा से ट्रेन नंबर 02175 हावड़ा.ग्वालियर 4 अप्रैल से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रवाना होगी और अगले दिन ग्वालियर आएगी।