ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी दूधिया रोशनी वाली ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले, कोच इंडीकेटर लगेंगे

ग्वालियर. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पुराने कोच इंडीकेटर लगे होने के कारण ड्राइवर ट्रेन को प्लेटफार्म पर निर्धारित जगह से आगे बढ़ा देते है। मुसाफिरों की सुविधा के लिए जल्द ही सभी प्लेटफॉर्म पर दूधिया रंग के नए कोच गाइडेड सिस्टम लगाए जा रहे है जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे। वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले लगा दिया है।

एनसीरआर मण्डल झांसी के ए-केटेगरी स्टेशन में शामिल ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लाल रंग के कोच गाइडेड सिस्टम लगे हुए है जो काफी पुराने हो चुके है। कई बार इनका डिस्प्ले इस तरह होता है कि आसानी से नंबर समझ नहीं आते। इससे सबसे अधिक परेशानी मुसाफिरों को उठाना पड़ती है। कई बार तो ट्रेन के आगे खड़े होने के कारण ट्रेन तक छूट जाती है।