मप्र की नई गाइडलाइन-ग्वालियर, इंदौर, भोपाल सहित 11 जिलों में होली पर गैर-जुलूस नहीं निकलेंगे, शादियों में भी चुनिंदा लोग ही बुला सकेंगे
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को बैठक में कहा कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। इंदौर भोपाल समेत 11 जिलों में रोजाना 20 से ज्यादा केस आ रहे है इसलिए यहां होली पर गेर और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। त्योहार पर मामूली संख्या में ही इकट्ठा हो पाएंगे, शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी आने वाले लोगों की संख्या सीमित ही रहेगी हालांकि संख्या को लेकर अभी सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है। इन जिलों में जनसुनवाई भी स्थगित की जा सकती है। जो कलेक्टर के विवेक पर निर्भर करेगा, रोजाना 20 से अधिक वाले जिलों में इंदौर, भापाल के अलावा जबलपुर, ग्वालियर, खरगोन, उज्जैन, सागर, बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा और खंड़वा शामिल है यहां प्रतिबंध लागू होंगे।
इधर अशोकनगर में होने वाले करीला माता मेले को भी रद्द कर दिया गया है। जिन जिलों में केस 20 से कम आ रहे है वहां पाबंदियों को लेकर फैसला जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ दिया गया है। सीएम द्वारा बैठक में बताया गया कि रतलाम में राजस्थान और गुजरात सीमा पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए है। अशोकनगर में हर साल होने वाला होली मेला इस साल स्थगित कर दिया गया है इसी तरह निवाड़ी जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है। झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा पर चेकिंग प्वाइंट पर सतर्कता बरती जाए।