मप्र में मुश्किल से पटरी पर आई अर्थव्यवस्था, सबको मिलकर प्रयास करना है ताकि लॉक डाउन न लगे- शिवराज सिंह
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की रफ्तार थम जाए और सबको मिलकर यह प्रयास करना है ताकि लॉक डाउन न लगे। बहुत ही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाये है इसलिए सबको सहयोग करना है, उन्होंने आगे कहा कि क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप होली पर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और मेला न लगाएं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रंगों के त्यौहार होली अपने घरों पर मनाएं, (मेरा होली मेरे घर) अभियान चलाकर कलेक्टर और क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य इसके लिए लोगों को प्रेरित करें साथ ही (मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा) अभियान चलाया जाए ताकि कोरोना फैलने से रोका जा सके।
सोमवार को हुई बैठक में सीएम ने कहा कि इंदौर में 27 प्रतिशत और भोपाल में 25 प्रतिशत कोरोना के केस आ रहे है। प्रदेश में 3.57 लाख लोगों को वैक्सीन 20 मार्च तक लगी है, 3 माह में टारगेट पूरा करना है। जनप्रतिनिधि, अधिकारी मास्क लगाएं और (मेरा मास्क मेरी सुरक्षा) का स्लोगन सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें। सीएम ने आगे कहा कि मंत्री, विधायक, अफसर मास्क लगाने के लिए लोगों को रोकें, टोकें और जिन्होंन मास्क नहीं लगाए है उन्हें मास्क लगाने के लिए संकल्प दिलाएं।