पैसे मांगने वालों को नौकरी में रहने का अधिकार नहीं -शिवम वर्मा
ग्वालियर. चार माह के अन्दर 2 अधिकारियों के घूस लेते रंगे हाथों पकड़े जाने से नगरनिगम के पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गये हैं। पहला मामला तत्कालीन सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा का है जो 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गयेथे। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मनीष कन्नौजिया और टाइम कीपर इंदरसिंह 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये है। यह दो मामले ही नहीं और इस तरह की कई शिकायतें निगम अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में जांच के नाम पर लंबित हैं।
काम के नाम पर पैसे मांगने वालों नौकरी करने का अधिकार नहीं
जनता के काम के लिये पैसों की डिमांड करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नौकरी में रहने का अधिकार नहीं है। अब हम ऐसे लोगोंको निगम के विभिन्न पदो पर रखेंगे, जो उसकी योग्यता रखते हैं। निगम के सभी कार्यालयों पर एक सूचना पटल लगाकर लोकायुक्त और ईओडबल्यू के अधिकारियों के नम्बर प्रदर्शित किये जायेंगे।
शिवम वर्मा, आयुक्त नगरनिगम