भिंड-इटावा पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाकर तीन गुना बढ़ाया किराया

ग्वालियर. रेलवे ने एक साल बाद ग्वालियर से भिंड-इटावा के लिए ट्रेन शुरू कर दी है लेकिन पैसेंजर का नाम बदलकर एक्सप्रेस (अनरिजर्वड एक्सप्रेस स्पेशल) कर दिया है। इससे यात्रियों को तीन गुना तक किराया देना पड़ रहा है। यानी जिस स्टेशन का किराया 10 रुपए लगता था वहां का अब 30 रुपए देना पड़ रहा है। ग्वालियर से बिरला नगर स्टेशन का पहले किराया 10 रुपए था जिसे बढ़ाकर अब 30 रुपऐ कर दिया गया है। भिंड का रिाया 25 से बढ़ाकर 45 रुपए और इटावा का किराया 35 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए कर दिया गया है।

इटावा से आने वाली ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर निर्धारित समय से 2.39 घंटे देरी से आई। ग्वालियर से भिंड जाने वाली ट्रेन निर्धारित समय से 2.26 घंटे देरी से शाम 4.56 बजे ग्वालियर से रवाना हुई। सुबह 6.05 बजे भिंड-इटावा ट्रेन में 90 यात्री तो शाम को भिंड के लिए 28 यात्रियों ने सफर किया। इस तरह कुल 118 यात्रियों ने पहले दिन सफर किया। यात्रियों की संख्या कम होने के कारण दो विंडो पर यात्रियों को जनरल टिकट बांटे गए।