केन्द्रीय कृषिमंत्री के पुतलादहन को लेकर पुलिस और छात्रों के बीच हुई झूमाझटकी

ग्वालियर. कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों की मांगें नहीं माने जाने पर रेसकोर्स रोड स्थित केन्द्रीय कृषिमंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के बंगले के सामने केन्द्रीय कृषिमंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर का पुतलादहन करने पहुंचे तो वहां पहले से पुलिस बल मौजूद था पुलिस बल के जवानों ने छात्रों के हाथ से अधजला पुतला छीना तो पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। आपको बता दें कि कृषि छात्र पिछले 29 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है जितने भी फर्जी और संदिग्ध छात्र है जो व्यापमं घोटाले 2 में हैं। वह सभी केन्द्रीय कृषिमंत्री लोकसभा क्षेत्र से आते हैं।

कृषि छात्रों को कहना है कि अभी तक घोटाले में शामिल संदिग्ध छात्रों पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही आज दिनांक तमक नहीं हुई और यह छात्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ भी इन छात्रों की फोटो वायरल हो चुकी है। कृषि छात्रों ने आरोप लगाया है कि नेता इनको बचाने में सत्ता का हाथ है और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होना इस ओर इशारा करता है। कृषि छात्रों ने चेतावनी दी है कि इन छात्रों पर कार्यवाही नही ंहुई तो कृषि छात्र उग्र आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे।