कोरोना के मामले बढ़ने पर शिवराज सरकार ने आधा दर्जन सीएमएचओ के तबादले किए

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है जिसके लिए सरकार हर ठोस कदम उठा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आधा दर्जन सीएमएचओ लेवल के डॉक्टरों के तबादले किए है। उमरिया, डिंडोरी, इंदौर, बड़वानी के डॉक्टरों को हटाया गया। इन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है जिसके चलते ये फेरबदल किया गया है।

बता दें कि 17 मार्च को मध्य प्रदेश में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए है जिनकी संख्या 817 है। भोपाल में 235 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1066 पहुंच गई है। अब सरकार इससे निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठा रही है लेकिन दिन की रोशनी में लोग कोरोना का खतरा मोल लेने से बात नहीं आ रहे है। मेलों में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा है। भोपाल में हुनर हाट लगा हुआ है और वहीं ग्वालियर में भी व्यापार मेले में लोगों की भीड़ जमा है।

हालांकि 16 मार्च को हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आज रात से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है साथ ही होली-रंगपंचमी पर होने वाले मेले और मिलन समारोह पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।