आज से दौड़ेगी ग्वालियर-इटावा ट्रेन, जनरल टिकट पर यात्रा

ग्वालियर. ग्वालियर से भिंड, इटावा तक चलने वाली ट्रेन आखिरकार 1 साल बाद फिर से पटरी पर दौड़ेंगी। इस ट्रेन को रेलवे ने स्पेशन बनाकर नहीं चलाया है इसके चलते इस ट्रेन में जनरल टिकट पर यात्रा की जा सकेगी साथ ही यूटीएस सिस्टम भी गुरूवार से काम करने लगेगा इससे यात्रियों को मोबाइल के जरिए टिकट खरीदने की सुविधा मिल सकेगी। रेलवे ने ग्वालियर से भिंड, इटावा तक चलने वाली ट्रेनों के लिए 18 मार्च से 30 जून तक की समय जारी किया है।


होली पर स्पेशल ट्रेन

होली त्योहार को देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेने संचालित करने का निर्णय लिया है। इनमें निजामुद्दीन से नांदेड़ के बीच होली स्पेशल ट्रेने रेलवे संचालित करेगा। ट्रेन क्र. 04038 हजरत निजामुद्दीन से 25 मार्च को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्र. 04037 नांदेड़ से हजरत निजामुद्दीन के लिए 27 मार्च को रवाना होगी जबकि हजरत निजामुद्दीन से यह 3 अप्रैल को चलेगी। ट्रेन संख्या 04038 ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रात्रि 2.58 बजे आएगी, जबकि नांदेड़ से चलने वाली ट्रेन अगले दिन सुबह 5.08 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।