मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन की हादसे में मौत
नई दिल्ली. सेंट्रªल इंडिया के एक वायुसेना अड्डे पर मिग-21 बाइसन लगभग 11 बजे नियमित एक्सरसाइज के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गयी है। वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है। विमान ने एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिये उड़ान भरी थी। तभी वह हादसे का शिकार हो गया है। जिसमें ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गयी
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू
मिग-21 क्रेश होने पर हादसे की वजह पता लगाने के लिये ‘‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’’ शुरू की गयी है। वायुसेना ने कहा है कि मध्य भारत में एक वायुसेना अड्डे पर लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिये उड़ान भरते समय वायुसेना का मिग-1 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। IAF (इंडियन एयरफोर्स) ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बुधवार दोपहर करीब 1 बजे सूचना जारी की है, जिसमें उनका फाइटर प्लेन MIG-21 वायसन दुघर्टना का शिकार होना बताया गया है, जिसमें बताया गया है कि फाइटर प्लेन कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के समय टेकऑफ करते समय हादसा हुआ है। बताया गया है कि यह प्लेन सेंट्रल इंडिया के एयरबेस से उड़ा है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
महाराजपुरा के एयरबेस पर लगी घास में आग
फायरब्रिेगेड प्रभारी अतिबल सिंह ने बताया कि ग्वालियर के वायुसेना के एयरबेस पर घास और फैले तेल में लगी आग को बुझाने के लिये नगरनिगम ग्वालियर फायर ब्रिगेड की 4 गाडि़यों को कॉल किया गया था लेकिन इससे पहले वायुसेना की टीम मौके पर लगी आग पर काबू पा लिया था।