ग्वालियर-इटावा ट्रैक पर जुलाई से दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक इंजन
ग्वालियर. ग्वालियर-इटावा रेल लाइन पर विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है, अभी इस ट्रैक पर डीजल इंजन से रेल गाड़ी चलाई जा रही है जो जुलाई माह से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दौड़ने लेंगेगी साथ ही झांसी मंडल के ग्वालियर, भिंड, मुरैना सहित 100 रेलवे स्टेशन वाईफाई सुविधा युक्त हो चुके है। 107 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई सुविधा युक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 100 स्टेशन पर काम पूरा हो चुका है। अब स्टेशन पर आने वोल यात्रियों को वाईफाई की सुविधा भी मिल सकेगी इसके अलावा दतिया व सोनी जैसे स्टेशनों पर भी वाईफाई सुविधा शुरू कर दी गई है।
यह स्टेशन धार्मिक व पर्यटन की द्रष्टि से महत्वपूर्ण है। झांसी मंडल के तीन रेल खंड ग्वालियर-इटावा, महोबा-खजुराहो व उदयपुर-खजुराहो में अभी कुछ ट्रैक पर डीजल इंजन का संचालन हो रहा है। इनमें महोबा-खजुराहो रेल खंड का विद्युतीकरण का कार्य मार्च के आखिर तक पूर्ण हो जाएगा। वहीं ग्वालियर-इटावा खंड का कार्य भी तेजी से चल है जिसे जुलाई तक पूरा करने की बात रेलवे अफसर कह रहे है। शनिश्चरा स्टेशन पर इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग का काम पूर्ण हो चुका है जबकि सोनी व गोहद में काम चल रहा है। इन स्टेशनों पर काम पूरा होने पर इस ट्रैक पर चलने वाली रेल गाडियों की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी।