मध्य प्रदेश किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए नितिन गडकरी ने सुझाया फॉर्मूला

भोपाल. केंद्रीय परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने देश में किसानों की आत्महत्याएं रोकने के लिए एक नया फार्मूला सुझाया है. राजधानी भोपाल में भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से आयोजित सार्थक एडमिशन 2021 कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों को नई तकनीक और नए बाजार के साथ अगर जोड़ा जाए तो फिर देश में उनकी आत्महत्याएं पूरी तरह रोकी जा सकती हैं.

गडकरी ने गोबर से पेंट बनाने की तकनीकी का जिक्र करते हुए कहा कि आज उनके यहां गोबर से पेंट बनाया जा रहा है, जो बाजार में बिकने वाले ऑइल पेंट के मुकाबले बेहतर और सस्ता है. पेन्ट के लिए गोबर 4 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है. अगर हर गांव में एक गोबर पेंट फैक्ट्री लगाई जाए, तो फिर कोई किसान आत्महत्या क्यों करेगा?