ब्लैकमेलिंग, अपहरण और हत्या की ये कहानी आपको कर देगी हैरान
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर की ब्लैकमेलिंग, अपरहण और हत्या की ये कहानी आपको हैरान कर देगी. 10 साल का राजा और 15 साल का किशोर आपसी रिश्तों में ऐसे उलझे कि अंजाम मौत तक पहुंच गया.15 साल के किशोर ने 10 साल के राजा की हत्या शातिराना अंदाज में की. उसने बाकायदा प्लानिंग की कैसे मारना है और फिर जुर्म को कैसे छुपाना है. पुलिस जुर्म की धाराएं बढ़ाकर किशोर को न्यायालय बोर्ड में पेश करेगी.
जानकारी के मुताबिक, घटना बेलखेड़ा थाना अंतर्गत जुगपुरा की है. यहां रहने वाले रामदास केवट का 10 साल का बेटा धनराज मल्लाह उर्फ राजा 6 मार्च की शाम पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर जा रहा था. लेकिन, देर रात तक उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस बीते 8 दिनों से लगातार उसकी तलाश कर रही थी लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा.