नई गाइडलाइन- भोपाल, इंदौर सहित महाराष्ट्र से लगे जिलों में भीड़ पर पाबंदी

भोपाल. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने दिशा-नेर्देश जारी किए है इसके तहत भोपाल, इंदौर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हाल की क्षमता से 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंग। मास्क नहीं पहनने वालों पर भी सख्ती की जाएगी। प्रतिष्ठानों को यह सुनिश्चित करना हो कि ग्राहक मास्क पहनकर ही आए। ऐसा नहीं होने पर प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जिला आपदा प्रबंधन कमेटियां कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर तात्कालिक तौर पर निर्णय ले सकेंगी।

ग्वालियर में 414 जांच में 25 नए संक्रमित

वहीं बता दें कि ग्वालियर शहर में कोरोना संक्रमण का असर बढ़ता जा रहा है। रविवार को 414 लोगों की जांच में 25 संक्रमित पाए गए। इस लिहाज से शहर में संक्रमण की दर करीब 6 प्रतिशत तक पहुंच गई है। रविवार को 7 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। शहर में अब एक्टिव केसों को बढ़कर 170 तक पहुंच गए है। कोविड के इलाज के लिए शहर में सुपर स्पेशियलिटी सहित 4 अस्पतालों को पुनः आरंभ कर दिया गया है। इधर कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते प्रशासन ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि अब शहर में किसी आयोजन के लिए पहले प्रशासन से अनुमति लेना होगी।