शनिदेव मंदिर के दर्शन को जा रहे दंपती को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर से दोनों की मौत

शिवपुरी. कोलारस थाना क्षेत्र के बैरसिया रोड पर बाइक से शनिदेव मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे एक वृद्ध दंपती को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पूरन कुशवाह उम्र 55 वर्ष निवासी कोलारस अपनी पत्नी श्री कुशवाह के साथ शनिदेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बाइक को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई साथ ही हादसे में पूरन कुशवाह गंभीर अवस्था में घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना कि जानकारी राहगीरों ने स्वजनों को दी जिसके बाद स्वजन घायल को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहीं घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे एंबुलेंस न आने से महिला की लाश रोड पर पड़ी रही जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और बैरसिया रोड पर आवागमन बंद कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने 100 डायल में शव को रखकर अस्पताल पीएम के लिए पहुंचाया और परिजना को शांत कराया जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।