4 राज्यों में घुसपैठ का अलर्ट, गृह मंत्रालय ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

नई दिल्ली. पड़ोसी देश म्यांमार में तख्तापलट के बाद चल रहे प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 4 राज्यों में घुसपैठ का अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही घुसपैठ होने पर कानून के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पूर्वोत्तर के 4 राज्यों मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और अरूणाचल प्रदेश को म्यांमार सीमा पार से अवैध प्रवेश को लेकर आगाह किया है साथ ही ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए है।

16 शरणार्थी मिजोरम में घुसे

मिजोरम सरकार हाल ही में कहा था कि म्यांमार से 16 लोग राज्य की सीमा में प्रवेश कर गए जिनमें से 11 ने दावा किया कि वे पुलिसकर्मी थे बाद में म्यांमार ने अपने 8 पुलिसकर्मियों को उन्हें सौंपने को कहा था। वहीं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी म्यांमार से लोगों के राज्य में प्रवेश की कोशिश करने कीब बात कही थी हालांकि सुरक्षाबलों की भारी तैनाती देखकर वे वापस लौट गए।