महाशिवरात्रि पर्व शिवालयों में प्रसाद के साथ मास्क भी बांटे जाएंगे, कचरा न फैले इसलिए हर स्टॉल पर रहेंगे डस्टबिन

महाशिवरात्रि पर 11 मार्च को शहर के प्रमुख मंदिरों पर मेले लगेंगे। काफी संख्या में श्रद्धालु इकट्‌ठे होंगे। शहर के बीचों-बीच स्थित अचलेश्वर मंदिर प्रबंधन ने इसके लिए अपनी गाइडलाइन बनाई है। कोरोना की वजह से कतार में श्रद्धालुओं के बीच फासला रखा जाएगा। न्यास ने स्टॉल लगाने वाले सेवादारों को लिखा है कि वह प्रसाद के साथ मास्क भी बांटें तथा ड्रम में पानी और साबुन रखें ताकि श्रद्धालु हाथ धो सकें। इसके साथ ही प्रसाद के प्रत्येक स्टॉल पर चार बड़े डस्टबिन भी रखे जाएंगे।

शिवरात्रि के आयोजन के लिए शांति समिति की बैठक में अफसरों ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। एहतियात के तौर पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।


हिंदू महासभा लगाएगी मास्क का स्टॉल: हिंदू महासभा ने अचलेश्वर न्यास को आवेदन किया था कि वह स्टॉल लगाकर मास्क बांटेंगे तथा साबुन पानी रखकर श्रद्धालुओं के हाथ धुलाने की अनुमति मांगी थी। इस पर अचलेश्वर न्यास ने स्टॉल लगाने की अनुमति दी है।

सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर होगा रात्रि जागरण

शिवपुरी लिंक रोड स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पं. सतीश शर्मा के अनुसार मंदिर में अभिषेक किया जाएगा व रात्रि जागरण होगा।

अचलेश्वर मंदिर: ललितपुर कॉलोनी होते हुए कर सकेंगे दर्शन

श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास के अध्यक्ष हरीदास अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय कब्जू, सचिव भुवनेश्वर वाजपेयी, कोषाध्यक्ष रामनाथ अग्रवाल ने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था और गाइडलाइन जारी की है। शिवालय में शिवलिंग का स्पर्श न करें। दूर से ही दूध, गंगाजल, बेलपत्र और फूल समर्पित करें।

मास्क लगाएं, एक-दूसरे से कम से कम 3 फीट की दूरी रखें।

अचलेश्वर मंदिर के गर्भगृह तक श्रद्धालुओं के पहुंचाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स से ललितपुर कॉलोनी होते हुए एमएलबी कॉलेज के पहले गेट से गर्भगृह तक पहुंचाने के लिए कतार लगवाई जाएगी।
गर्भगृह के बाहर से दर्शन करने की व्यवस्था है। यांत्रिक जलपात्र से दूध, गंगाजल, बेलपत्र शिवलिंग तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर के बाहर एलईडी लगाकर भी दर्शन कराए जाएंगे।
दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेअर की व्यवस्था भी की गई है।
गुप्तेश्वर महादेव पर 20 हजार मास्क की व्यवस्था

गुप्तेश्वर महादेव मंदिर भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं की व्यवस्था की गई है। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक कुमार बित्थरिया के अनुसार मास्क के बिना आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में मास्क दिए जाएंगे। इसके लिए 20 हजार मास्क खरीदे गए हैं। गुप्तेश्वर से सुबह 11 बजे निकलेगी शिव बारात: महाशिवरात्रि पर गुप्तेश्वर सेवा संघ द्वारा निकाली जाने वाली शिव-बारात सुबह 11 बजे गुप्तेश्वर से निकलेगी। बारात जनकगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, ऊंटपुल, इंदरगंज चौराहे से होती हुई अचलेश्वर पहुंचेगी।

कोटेश्वर मंदिर के अंदर नहीं लगेंगे स्टॉल

कोटेश्वर महादेव मंदिर पर भी महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर में इस बार प्रसाद बांटने वाले सेवादारों के स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे। मंदिर के बाहर स्टॉल लगेंगे लेकिन इन पर डस्टबिन भी रखवाई जाएगी। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. केके शर्मा का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन भी पूरी तरह से किया जाएगा। अण्णा महाराज मठ पर होगा 64 योगिनी पूजन: सदगुरु अण्णा महाराज मठ के महंत मनीष महाराज ने बताया गया कि मंदिर में रुद्राभिषेक होगा व शाम को 64 योगिनी का पूजन होगा।