खुदाई में फाइबर केबल कटी, रोकना पड़ा काम; पंचवटी और हैलीपेड कॉलोनी के 150 टेलीफोन बंद हो गए
महल गेट से जेएएच तक बनने जा रही शहर की पहली स्मार्ट रोड पर काम शुरू हाे गया है, लेकिन एलएंडटी कंपनी ने फाइन आर्टस कॉलेज के पास खुदाई करते हुए बीएसएनएल की फाइबर केबल काट दी। इस कारण सोमवार-मंगलवार को पंचवटी और हैलीपेड कॉलोनी के 150 टेलीफोन बंद हो गए। बीएसएनएल के जीएम पंकज गुप्ता का कहना है कि खुदाई की सूचना नहीं दी गई।
यूजी केबल कटने के बाद सूचना दी गई थी। हम नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। इस संबंध में संबंधित को पत्र भी पहुंचाया जाएगा। उधर एलएंडटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मणिबाबू का कहना है कि सड़क पर बीएसएनएल के इंजीनियरों की मौजूदगी में ही खुदाई की गई थी।
गाैरतलब है कि डेढ़ साल से अटके 299.95 करोड़ रुपए लागत के स्मार्ट राेड प्रोजेक्ट का भूमि पूजन पिछले महीने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। एक महीने बाद कंपनी ने सारी तैयारियों के साथ सोमवार को काम शुरू किया और जेसीबी से खुदाई शुरू की, लेकिन जब बीएसएनएल की केबल कट गई तो काम को रोक दिया गया।