प्रदेश में 427 नए संक्रमित, छह दिन में 2637 केस बढ़े; एक्टिव केस भी बढ़कर 3638 हुए
प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमिताें की संख्या में इजाफा होने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या कम होने लगी है। पिछले 23 दिन से एक भी बार ऐसा मौका नहीं आया है जब रोजाना ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही हो। इस दौरान कई बार ऐसी स्थिति रही जब ठीक होने वालों की तुलना में नए संक्रमित 40 प्रतिशत तक अधिक रहे।
सोमवार को प्रदेश में 427 नए केस मिले। छह दिन में 2637 केस बढ़ चुके हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 65 हजार 70 हो चुकी है। एक्टिव केस बढ़कर 3638 हो गए हैं। वर्तमान में निवाड़ी व भिंड जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है। सबसे ज्यादा 1353 केस इंदौर और 652 केस भोपाल में हैं।
