कोरोना के बाद आईआईएम इंदौर का पहला प्लेसमेंट 210 कंपनियां आईं, विदेशी कंपनी ने दिया सर्वाधिक 56.8 लाख का पैकेज; देशी कंपनी का सबसे बड़ा ऑफर 41 लाख रुपए सालाना

कोरोना काल के बाद आईआईएम इंदौर में पहला प्लेसमेंट हुआ। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, संस्था में इस बार देशी-विदेशी 210 कंपनियां आईं। इनमें विदेशी कंपनी ने सर्वाधिक 56.8 लाख का ऑफर दिया, जबकि देशी कंपनी का सबसे बड़ा ऑफर 41.5 लाख रहा। घरेलू कंपनियों में पैकेज का औसत 23.6 लाख सालाना रहा, जो पिछले साल से 3 फीसदी बढ़ा है।

बैच के श्रेष्ठ 100 छात्रों को 33 लाख रुपए सालाना औसत सैलरी ऑफर की गई। पिछले साल सर्वाधिक घरेलू पैकेज 50 लाख सालाना था। इस बार इसमें 8.5 लाख की कमी आई है। प्लेसमेंट में शामिल कंपनियों में 40 से ज्यादा नई थीं। आईआईएम निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इन परिस्थितियों में भी कंपनियों ने हमारे छात्रों पर भरोसा जताया है।

फाइनेंस में मिली सबसे ज्यादा नौकरियां

सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले सेक्टर में फाइनेंस, सेल्स एंड मार्केटिंग और कंसल्टिंग कंपनियां आगे रहीं। फाइनेंस कंपनियों ने सर्वाधिक 24 फीसदी ऑफर दिए। फाइनेंस क्षेत्र की बैंक ऑफ अमेरिका, डीई शॉ, डचेस बैंक, गोल्डमैन सेक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा बैंक, मॉर्गन स्टेनली और स्टेट स्ट्रीट कंपनियों ने इनवेस्टमेंट बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, प्राइवेट इक्विटी और इक्विटी रिसर्च जैसी भूमिकाएं छात्रों को दीं।