हड़तालः वैन, टेंपो, ऑटो नहीं चले, लोग परेशान

ग्वालियर। आज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट संगठन ने मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2017 को रद करने की मांग को लेकर बंद बुलाया है। इस बंद के चलते आम जनता को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को शहर में टेंपो, ऑटो और वैन नहीं चली ऐसा ट्रांसपोर्ट कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण हुआ। बच्चों को लेने न तो ऑटो-वैन उनके घर पहुंची और न ही यात्रियों को सवारी वाहन मिले जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मोटर व्हीकल संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है अब इसे राज्यसभा की मंजूरी का इंतज़ार है।पिछले दिनों गाड़ियों के इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ा दिए गए थे। प्रदर्शनकारी इसकी वापसी की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा ये लोग पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों पर लगाम लगाने की मांग भी कर रहे है। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के आह्वान पर मोटर व्हीकल अधिनियम संशोधन विधेयक के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है। सोमवार को स्कूली ऑटो व वैन चालकों ने पालकों को मैसेज देकर सूचित कर दिया था कि मंगलवार को वह हड़ताल पर रहेंग, इसलिए बच्चों को स्कूल लेने व छोड़ने के लिए नहीं आएंगे। हडताल को लेकर ऑटो रिक्शा व्यवसायी एकता यूनियन का कहना है कि मोटर व्हीकल अधिनियम संशोधन विधेयक पारित होने से कंडक्टर श्रेणी खत्म हो जाएगी। वर्तमान में जितने भी ड्राइवर हैं, उनके लाइसेंस सरकार वापस ले लेगी। ऐसे ड्राइवरों को फिर से कंप्यूटर टेस्ट देना होगा।