बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी आग से 9 लोगों की मौत, मृतकों को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा

कोलकाता. स्टैण्ड रोड इलाके में सोमवार की शाम एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर भीषण आग लग गयी और इसे बुझाने के लिये घटनास्थल पर 15 फायर टेण्डर भेजे गये। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गयी। इसमें 4 फायर फायटर, 2 पुलिसकर्मी और एक के एएसआई शामिल है। सूत्रों के अनुसार आग लगने से पूर्व इमारत में धमाका हुआ था। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया िकवह इस घटना पर राजनीति नहीं कर रही है। लेकिन रेलवे ने रेस्क्यू के लिये बिल्डिंग का नक्शा ही उपलब्ध नहीं कराया गया। सीएम ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी हादसे पर दुःख जताया है।


आग पर काबू पा लिया गया है। फायर एण्ड इमरजेंसी सर्विस मिनिस्टर सुजीत बोस ने बताया िकइस पर इमारत में ईस्टर्न और साउथ ईस्टर्न रेलवे के कार्यालय है।

जगह कम होने पर आग बुझाने में आयी परेशानी

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा है कि आग शाम 6.10 बजे लगी थी और इसके बाद कोलकाता नगर निगम के महापौर फिरहाद हकीम और फायर मिनिस्टर सुजीत बोस ने घटनास्थल पर पहुंचे। बोस ने कहा है कि हम जगह होने के कारण से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई हैं और इसके बावजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपने काम में जुटे रहें।