शहर की कुछ क्रियेटिव महिलाओं “असमी” – अनोखा उत्सव ” रंगोली वस्त्रम “
ग्वालियर- सोलह राज्यों की हंडलूम साड़ी के बारे में जानकारी के साथ उसे सुंदर तरीक़े से पहनकर रैंम्प वाक के द्वारा संस्था सदस्यों ने प्रदर्शित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री मायासिंह, पूर्व महापोर श्रीमती समीक्षागुप्ता, श्रीमती नीलिमा शेजवलकर, श्रीमती कामिनी सिंह, श्रीमती जई शेजवलकर उपस्थित रहे एवं अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम की संयोजिका रानू नाहर एवं रंगोली वस्त्रम की आसमा मोहन थीं। नीरू दीक्षित के द्वारा शानदार मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम में कामाक्षी के द्वारा अत्यंत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी । संस्था की सदस्य शुभला के द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी ,इनकी प्रस्तुति कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम अपने आप में तभी सफल हो गया जब मुख्यअतिथि द्वारा कहा गया कि इस तरह का कार्यक्रम ग्वालियर अंचल में पहली बार हुआ है और ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए।आत्म निर्भर भारत बनाने में हम सभी को मिलकर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा तथा हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देना होगा । उनका ये कथन हमारी टीम के लिए उत्साह वर्धक रहा।
विभिन्न प्रदेशों को प्रदर्शित करने वाली सहभागियो
कश्मीर: अम्रता शर्मा, दुर्गा शर्मा
उत्तर प्रदेश: रेनू राय, प्रीति भदौरिया
राजस्थान: सुजाता संग्राम सिंह, पर्णिका राजे जादौन
गुजरात: मंजुला राजपूत, रुचियां गोयल
महाराष्ट्र: रंजना शर्मा,भावना
कर्नाटक: शिखा सिंह, गुरप्रीत कौर
केरल: अंजलि दुबे, निधि मिश्रा
तमिलनाडु: रीता गुप्ता, छवि भार्गव
आंध्र प्रदेश: प्रिएशा, अनिता पांडे
तेलंगाना: मेघा गर्ग, जानवी रुहिरा
उड़ीसा: अनुष्का भार्गव ,मीतू अग्रवाल
छत्तीसगढ़- बिहार: नीतू अग्रवाल, रश्मि जैन
पश्चिम बंगाल: मोनिका, रंजना गोयल
आसाम: अनुष्का भार्गव, रूपल
मध्यप्रदेश: रुचि गोयल, एरेना