अब शिंदे की छावनी में आया सीवर का पानी, लाेग उबालकर पीने पर मजबूर

गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में गंदा और सीवरयुक्त पानी सप्लाई होने की समस्या बढ़ती जा रही है। उपनगर ग्वालियर में रविवार को शिंदे की छावनी इलाके में भी नलों से गंदा पानी आने के कारण लोग परेशान हो गए। यहां धोबी घाट बाल्मीकि मंदिर के पास घरों में गंदे पानी की सप्लाई हुई। पूर्व पार्षद चंदू सेन ने गंदे पानी का वीडियो निगमाायुक्त शिवम वर्मा को भेजा तो उन्होंने पीएचई के स्टाफ को मौके भेजा और लाइन को ठीक करने के लिए सड़क की खुदाई शुरू की।

उधर दक्षिण विधानसभा के वार्ड 50 स्थित झूलेलाल मंदिर पर बोरिंग से गंदा और तिघरा जलाशय से पीला पानी आया। यहां लोग फिटकरी डालने के बाद पानी को उबालकर पीने पर मजबूर हैं। ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मुरार क्षेत्र के त्यागी नगर, नगर निगम कॉलोनी और रवि यादव वाली गली में भी गंदा पानी पहुंच रहा है।
गाैरतलब है कि गंदे पानी सप्लाई होने की समस्या से सबसे ज्यादा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के लोग प्रभावित हैं। यहां रोज किसी न किसी नई कॉलोनी और मोहल्ले में गंदे पानी सप्लाई हो रही है। जानिए... घरों में कहां आया गंदा और पीला पानी
धोबी घाट (शिंदे की छावनी)

पूर्व पार्षद चंदू सेन और आशू खान ने बताया कि धोबी घाट बाल्मीकि कॉलोनी में गंदा पानी कई दिनों से आ रहा है। शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हाे रही है। लोग बाजार से मंगाकर पानी पी रहे हैं। रविवार काे निगमायुक्त को वीडियो डाला तब काम शुरू किया गया।
झूलेलाल मंदिर (लश्कर)

वार्ड (50) स्थित झूलेलाल मंदिर के पास रहने वाले आफताब खान ने बताया कि डेढ़ महीने पहले ही यहां रहने आया हूं। यहां पर बोरिंग से काला और बदबूदार पानी आता है। सुबह 7 बजे तिघरा का पानी आता है। 10 मिनट में सप्लाई बंद कर देते हैं, इस कारण पीला पानी आ जाता है। इसमें पहले फिटकरी डालते हैं। फिर उबालकर पीते हैं।
त्यागी नगर

पूर्व पार्षद धर्मेंद्र राणा का कहना है कि मैं करौली (राजस्थान) में हूं। सुबह त्यागी नगर, नगर निगम कॉलोनी और रवि यादव की गली के लोगों ने फोन कर गंदे पानी आने की सूचना दी थी। मैंने पीएचई के अिधकारियों को सूचना दे दी है।

यहां टैंकर से सप्लाई

दक्षिण विधानसभा में हैदरगंज की छह नंबर गली में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। सिंधिया नगर और दर्पण कॉलोनी में बोरिंग का जल स्तर नीचे जाने से पाइप बढ़ाए गए हैं। बहोड़ापुर के कुछ हिस्सों में टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है।
जहां गंदा पानी, वहां लाइन बदल रहे हैं

जहां से भी गंदे पानी की शिकायत आती है, वहां टीम भेजकर पानी की लाइन बदली जा रही है। निगम ऐसी कॉलोनियों की सूची तैयार करा रहा है, जहां पर गंदे पानी की संभावना बन सकती है। - शिवम वर्मा, आयुक्त नगर निगम