पुलिस ने चोर गिरोह पकडा

ग्वालियर। इंदरगंज थाना पुलिस ने विगत दिनों साढे तीन लाख की मोबाइल चोरी संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकडे गये आरोपियों से 3 मोबाइल बरामद किये। पुलिस पकडे गये बदमाशों से इस बात की जानकारी हासिल कर रही है कि और कितनी जगह चोरी की वारदातों को अजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों थाना क्षेत्र मे हुई 3 लाख 50 हजार रूपये कीमत के मोबाइलों चोरी मे संलिप्त बदमाशों को नदी पार टाल पर देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी इंदरगंज द्वारा मय टीम के मुखबिर के बताये स्थान पर से 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये बदमाशों से पूछताछ करने पर अपने नाम आकाश बाथम पुत्र राजू बाथम उम्र 19 साल एवं षिवम परिहार उम्र 19 साल निवासीग नदीपार टाल, तृप्ति नगर, थाटीपुर, ग्वालियर बताये। पकड़े गये बदमाशों की निशादेही पर उनके तीसरे साथी टीपू खान पुत्र सरीफ खान उम्र 22 साल को लक्कड़खाना पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये तीनों बदमाशों से चोरी के 03 मोबाइल भी बरामद किये गये। बदमाशों से मोबाइल चोरी के प्रकरणों के संबंध मे गहनता से पूछताछ की जारही है। तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी में सउनि राजोरिया, प्रआर0 दारा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सैल मे पदस्थ आरक्षक केपी यादव और आकाश पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।