टंकियां साफ किए बिना सप्लाई शुरू की इसलिए नई लाइन से भी आया गंदा और कीड़े वाला पानी

पुरानी और जर्जर लाइनाें में सीवर मिलने की वजह से गंदा पानी सप्लाई होने की समस्या तो पुरानी है लेकिन लोग अब इस बात से हैरान हैं कि नई लाइन और कनेक्शन के बाद भी घरों में कीड़े वाला गंदा पानी आ रहा है। ऐसा एक जगह नहीं बल्कि कई इलाकों में हो रहा है। सबसे ज्यादा समस्या ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ग्वालियर विधानसभा में है।

शुक्रवार को तेली की बगिया और अखंड की बगिया में गंदा और कीड़ेयुक्त पानी पहुंचा। गंगा विहार में भी गंदे पानी की सप्लाई हुई। पहलवान डेयरी पर शिकायत मिलने के बाद कांग्रेस नेता सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को बुलाकर गंदा पानी और उसमें कीड़े तैरते हुए दिखाए। इसके बाद पीएचई कॉलोनी में टंकी की सफाई की गई। अब इससे 7 फरवरी को सप्लाई हाेगी। गाैरतलब है कि तीन दिन पहले वार्ड-6 स्थित जहांगीर कटरा में कीड़े वाला पानी पहुंचा था।

जानिए... किस विधानसभा में कहां हो रही कीड़ेयुक्त और गंदे पानी की सप्लाई

ग्वालियर विधानसभा

तेली की बगिया: यहां नई लाइन से गंदा और कीड़ेयुक्त पानी घरों में पहुंचा। स्थानीय निवासी पदम सिंह बघेल और भूदेव कुशवाह के परिजनों का कहना है कि पुरानी लाइन में साफ पानी है, लेकिन नई लाइन से गंदा पानी आ रहा है।
अखंड की बगिया (लधेड़ी): यहां नई लाइन से आए पानी से लोगों को दुर्गंध आती है। स्थानीय महिला शांति का कहना है कि ऐसा लगता है, जैसे पानी रुका हुआ है और उसमें कीड़े तैर रहे हाें।
गंगा विहार: यहां रहने वाली माला बाई का कहना है कि पीला व बदबूदार पानी आ रहा है। कई बार शिकायतें कीं पर कोई सुनने को तैयार नहीं।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा

इंद्रमणी नगर: यहां रहने वाले सुरेश सागर का कहना है कि नल से राेज गंदा पानी आता है। इसलिए बोरिंग से पानी ले रहे हैं।
त्रिमूर्ति नगर: यहां गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। पूर्व पार्षद चतुर्भुज धनोलिया के मुताबिक निगम समस्या दूर नहीं कर सका है।

ग्वालियर दक्षिण विस

भैंसा चौकी: पूर्व पार्षद धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि भैंसा चाैकी क्षेत्र में गंदे पानी सप्लाई होने की शिकायतें हैं। पीएचई के इंजीनियरों से कहा गया है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
डीडी नगर के दो सेक्टर में पानी नहीं पहुंचा: डीडी नगर के बीएल और बीएम सेक्टर में शुक्रवार को पानी सप्लाई नहीं हुआ। लोगों ने पीएचई के अधिकारियों को फोन भी लगाए, लेकिन उन्हाेंने फोन रिसीव नहीं किए।

यह तो गंभीर मामला है

नई लाइन से कीड़ेयुक्त पानी सप्लाई होना गंभीर मामला है। इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट लूंगा।
-शिवम वर्मा, आयुक्त ननि