हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी एमपीएस रघुवंशी

ग्वालियर. हाईकोर्ट बार एसोसियेशन, ग्वालियर के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे एमपीएस रघुवंशी ने इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद 1759 मत हासिल कर रिकॉर्ड 1025 मतों से जीत दर्ज की। यह भी पहला अवसर है जब अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर रहते हुए अध्यक्ष का चुनाव जीता है। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी के रूप में डीआर शर्मा 734 दूसरे और अनिल मिश्रा 270 तीसरे स्थान पर रहे। सचिव पद पर दिलीप अवस्थी और कोषाध्यक्ष पद पर पल्लव त्रिपाठी विजयी रहें हैं। मास्टर ऑफ लायब्रेरी के पद पर सुनील पाठक चुने गये।

जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार की सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक मतदान हुआ कुल पदो ंके लिये 63 प्रत्याशी मैदान में थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीनियर एडवोकेट एनके गुप्ता ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत 81 प्रतिशत रहा। कुल 3562 में से 2880 वकीलों ने मतदान किया।