ग्वालियर एयरपोर्ट को हो सकती है बड़ी परेशानी, मप्र सरकार ने नहीं चुकाए सीआईएसएफ के 19 करोड़ रुपए
ग्वालियर.एयरपोर्ट पर कुछ दिनों पहले मुंबई तक की हवाई सेवा के लिए नया टर्मिनल बनाने के निर्देश दिए गए इसके बाद ही जिम्मेदार नेता इसे बनाने का सेहरा खुद के सिर लगाते नजर आ रहे है लेकिन कुछ ही दिनों में सामने आए एक हिसाब के बाद नेता के हाथ-पाव फूलने लगे है।
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए लगाई जाने वाली सीआईएसएफ को देने के करोड़ों रुपए की राशि राज्य सरकार पर बकाया है। गृह मंत्रालय के आदेश पर देश में बने एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ द्वारा ही की जाती है। ग्वालियर में बने एयरपोर्ट की सुरक्षा भी सीआईएसएफ द्वारा ही की जा रही थी जिसका बिल ग्वालियर प्रशासन के पास 19 करोड़ रुपए आया है जिसे राज्य सरकार द्वारा अब तक चुकाया नहीं गया है। इस बिल के आने के बाद ग्वालियर से बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने भी प्रदेश सरकार को लेटर लिखकर बकाया राशि चुकाने के बारे में चर्चा की। सांसद के लेटर पर भी प्रदेश सरकार द्वारा बकायी राशि नहीं चुकाई गई।
अब बिल बकाया होने की बात सामने आते ही कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने बीजेपी सांसद को घेरा। वह बोले कि जनता को नए टर्मिनल और मुंबई तक की फ्लाइट शुरू करने का भरोसा तो बीजेपी सांसद ने दिला दिया लेकिन अब यही तय नहीं है कि सुरक्षा का पैसा कौन देगा। अगर सुरक्षा व्यवस्था ही नहीं हुई तो एयरपोर्ट व्यवस्था ही नहीं चलेगी ऐसे में ग्वालियर वासियों को मुंबई तक फ्लाइट दिलाने का सपना महज सपना ही रह जाएगा।