नि:शुल्क शिविर में 42 आयुष्मान कार्ड बने एवं 52 ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन किए गयें
ग्वालियर श्रीराम मंदिर फालका बाजार व्यवसायी संघ ने भारत सरकार द्वारा अधिकृत सीएससी सर्विस सेंटर यूनिक सर्विसेज पर राम मंदिर के पीछे फालका बाजार में एक दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया । भारत सरकार की योजना आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत 42 आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए गये एवं महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस हेतु 52 ऑनलाइन आवेदन भी निशुल्क किए गये । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि वैश्य महासम्मेलन के राजकुमार गुप्ता एवं संघ के अध्यक्ष राम किशोर गुप्ता आदि उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल ने कहा कि आगे भी समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित कर लोगों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान कर पुनीत कार्य किए जाते रहने चाहिए इस तरह के निशुल्क शिविर का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है। सीएससी सर्विस सेंटर के संचालक उदय गर्ग द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया गया ।