व्यवस्थाएं सुधरीं फिर भी 2577 को लग सका टीका; 15 मई तक ढाई लाख बुजुर्ग व बीमारों को लगेगा टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में गुरूवार को कुल 2577 लोगों को टीका लगा। बुधवार को टीकाकरण केंद्रों पर तमाम अव्यवस्थाओं के बाद भी 2986 लोगों को टीका लगा था, जबकि गुरुवार को सभी सरकारी केंद्रों पर व्यवस्थाओं में सुधार करने के बाद भी टीका लगवाने वालों की संख्या कम रही। गुरुवार को शहर के सरकारी व निजी टीकाकरण केंद्रों पर 1436 बुजुर्गों ने टीका लगवाया, जबकि 1008 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरा टाकी लगवाया।

गंभीर बीमारियों से ग्रसित 82 लोग भी टीका लगवाने पहुंचे। इसके अलावा 51 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी टीका लगवाया। सबसे ज्यादा टीके जेएएच (379) में लगाए गए। जबकि जिला अस्पताल में 277 और सिविल हॉस्पिटल हजीरा में कुल 261 लोगों को टीका लगाया गया। जेएएच में जहां सुबह नौ बजे तक सभी वैक्सीनेटर पहुंच गए थे, वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए भी कुल चार काउंटर बनाए गए थे, ताकि एक ही समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों का पंजीयन हो सके। जिला अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे लोगों को पंजीयन के साथ ही टोकन दिया गया।

15 मई तक ढाई लाख बुजुर्ग व बीमारों को लगेगा टीका

शहर के ढाई लाख बुजुर्गों और बीमारों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूर्व में सर्वे किया था, जिसमें प्रत्येक वार्ड में 60 वर्ष से अधिक आयु व बीमार लोगों की जानकारी एकत्रित की गई थी। इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की गई है। सोमवार से इसका क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता संबंधित वार्ड के बुजुर्ग लोगों को तिथि व टीकाकरण केंद्र की जानकारी देंगी। ताकि केंद्र पर जाकर बुजुर्ग व बीमार लोग टीका लगवा सकें।