ट्रक ने पिता और बेटी को कुचला घटनास्थल पर ही हुई मौत और मां घायल

ग्वालियर. स्कूल में बेटी का एडमिशन कराने के बाद खुशी-खुशी लौट रहे समय सविता परिवार की स्कूटी में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक की चपेट में आने से पिता और 12 वर्षीय बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि मृतक की पत्नी और 2 वर्ष की बच्ची घायल हैं।

घटना गुरूवार की शाम 4 बजे पुरानी छावनी फ्रूट मण्डी के पास हुई है। घटना के बाद आरोपी चालक, ट्रक छोड़कर भाग गया है पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया है और शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया है और साथ ही आरोपी ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।