शहर में चेकिंग अभियान के दौरान ओवरलोड बस पकड़ी, 6 बसों के परमिट निरस्त
ग्वालियर. सीट संख्या से अधिक सवारी भरकर चलाई जा रहीं बसों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। बस ऑपरेटरों को यह हरकत महंगी पड़ रही है, चेकिंग अभियान में ओवरलोड पकड़ी गई 6 बसों के स्थाई परमिट निरस्त कर दिए गए है। संभागीय उप परिवहन आयुक्त एके सिंह ने यह कार्रवाई की है। ऐसी बसों पर जुर्माना भी ठोका गया है।
बता दें कि सीधी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की टीमें पूरे प्रदेश भर में बसों की चेकिंग में जुट गई है। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन, अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) अरविंद सक्सैना भी चेकिंग के लिए सड़कों पर उतर आए। इस दौरान कई ऐसी बसों पर कार्रवाई हुई जिनमें क्षमता से ज्यादा सवारी बैठी मिली। वहीं बिना फिटनेस व परमिट के चल रही बसों पर भी कार्रवाई की गई। इसी क्रम में ग्वालियर में सहित अन्य जिलों में पकड़ी गई 6 बसों के स्थाई परमिट निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। इससे पहले बस संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं होने पर कार्रवाई की गई है।
इन बसों पर हुई कार्रवाई
एमपी 08 पी 0591 अनिल सूद अशोकनगर से इंदौर
एमपी 33 पी 0419 जगदीश सिंह शिवपुरी से ग्वालियर
एमपी 07 एमके 0777 ध्यानेन्द्र जाट सदका से ग्वालियर
एमपी 32 पी 0184 राकेश राय ग्वालियर से भांडेर
एमपी 07 पी 0555 तनय सिंह ऑल इंडिया
एमपी 07 पी 1783 नीरज मोटर्स दतिया से ग्वालियर