सीमा पर होगी बदमाशों की चौकसी, ग्वालियर व मुरैना पुलिस एक साथ संभालेगी मोर्चा

ग्वालियर. रेत और पत्थर माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ग्वालियर और मुरैना पुलिस के अफसरों ने निरावली चेकिंग प्वाइंट पर करीब 40 मिनट तक मंथन किया। सड़क पर बॉर्डर मीट में ग्वालियर रेंज आईजी अविनाश शर्मा, एसपी अमित सांघी, मुरैन एसपी सुनील पांडेय सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

दरअसल ऑन रोड मीटिंग का मकसद चंबल नदी से रेत खोदकर लाने वालों को दबोचना था। माफिया इसी रास्ते से ग्वालियर में एंट्री लेते है इसलिए उसे बंद करना था इसमें तय हुआ कि ग्वालियर और मुरैन पुलिस के 25-25 जवान और उनके साथ राजस्व व माइनिंग के अधिकारी भी रहेंगे क्योंकि वहीं पहचान सकते है कि रेत चंबल नदी लाई गई है या नही।

निरावली चेकिंग प्वाइंट, पुरानी छावनी पर शाम को ग्वालियर और मुरैना पुलिस के अफसरों की गाडियां आकर रूकी तो लोग सकते में आ गए। आईजी ग्वालियर रेंज, ग्वालियर और मुरैना एसपी सहित करीब 24 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की टीम गाडि़यों से उतर कर हाईवे की सड़क पर खड़ी हो गई फिर तय हुआ कि रेत, माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन में क्या किया जा सकता है।