एक वर्ष में 32 गुण्डे-बदमाशों के एक अरब से अधिक के अतिक्रमण हटाये और साढ़े तेरह हजार एकड़ जमीन बदमाशों के कब्जे से मुक्त कराई

भोपाल. मप्र की राजधानी भोपाल में गुण्डे-बदमाशों और भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है। पिछले एक वर्ष के भीतर पुलिस शहर के 32 से अधिक शातिर बदमाशों औरे भूमाफियाओं के कब्जे से 13 हजार 500एकड़ सरकारी जमीन मुक्त करा चुकी है। इसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रूपये हैं। इसके अलावा पुलिस द्वारा बदमाशों के जो निर्माण तोड़े गये हैं। उसकी कीमत एक अरब से अधिक बताई जा रही हैं।

जिसके अतिक्रमण तोड़े गये उनमें शातिर बदमाश प्यारे मियां, मुख्तार मलिक तक शामिल हैं। शहर में माफियाओं और गुण्डे बदमाशों ने सरकारी एवं निजी जमीनों पर कब्जे कर वहां अवैध तरीके से मकान आदि बना रखे थे। यह निर्माण बदमाशों द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी, अवैध धंधों और लोगों से अड़ीबाजी करके बनाये थे। पुलिस ने इन बदमाशों के अवैध निर्माण और जमीनों पर कब्जे चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की थी।