अमेजन और फ्लिपकार्ट को ठगने वाले छात्र के 4 बैंक खातों में मिले 21.90 लाख

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट को चूना लगाने वाले 22 साल के बीएससी के छात्र देवांशु चौहान के चार बैंक खाताें में 21.90 लाख रुपए जमा हैं। इस राशि काे सीज कराने के लिए राज्य सायबर सेल ने बैंक प्रबंधन को पत्र लिखा है। आराेपी गेमिंग सर्वर के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। हाल ही में उसने पासपोर्ट बनवाया था। वह सिटी सेंटर में 60 लाख रुपए कीमत का मकान खरीदने वाला था। इसी में वह सर्वर लगाने की प्लानिंग कर रहा था।

राज्य सायबर सेल के एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी देवांशु परिवार से अलग रहता था। उसके पिता एलआईसी में काम करते हैं और बड़ा भाई दिल्ली में एनजीओ चलाता है। कम उम्र में महंगे शौक और बड़े सपनों को पूरा करने के लिए वह ठगी करने लगा।

उसके घर से चार बैंक खातों का रिकॉर्ड मिला। एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कैनरा बैंक और एसबीआई के खाताें में कुल 21.90 लाख रुपए जमा हैं। इन खाताें में गत 28 जनवरी 2020 से ट्रांजेक्शन शुरू हुआ था। इसके बाद खातों में पैसे जमा होते गए। यह पैसा ई-कॉमर्स कंपनियों से रिफंड लिया गया। आशंका है कि उसके और भी बैंक खाते हो सकते हैं। सेल ने सभी बैंकाें को पत्र लिखा है।

पूछताछ में आराेपी ने बताया है कि ठगी के पैसे से ही उसने ढाई लाख रुपए कीमत की बाइक और स्कूटर खरीदा था। उसकी एक गर्लफ्रेंड का भी नाम भी सेल काे पता लगा है, जिस पर उसने काफी पैसा खर्च किया था। 2020 में उसने पासपोर्ट बनवाया था। जल्द वह विदेश जाने की तैयारी कर रहा था, ताकि गेमिंग सर्वर का काम आगे बढ़ा सके। इस ठगी में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सामान बेचता था

आराेपी देवांशु ठगे गए सामान काे सीधे किसी को नहीं बेचता था। सामान को बेचने के लिए वह ओएलएक्स की मदद लेता था। जिससे कोई उससे बिल न मांगे। कुछ समय बाद उसने फर्जी बिल भी जनरेट करना शुरू कर दिए थे। इसके लिए उसने प्रिंटर भी खरीदा था। राज्य सायबर सेल की टीम को पता लगा है कि उसने कुछ पैसा ब्याज पर भी चला दिया था। ऐसा भी पता लगा है कि कुछ लोगों के आधार कार्ड उसने कर्ज देकर ही हासिल किए।

अगस्त 2019 में 250 रुपए की घड़ी मंगाकर 30 रुपए की घड़ी लाैटाई और रिफंड मिल गया तो बढ़ा लालच

2019 में राजस्थान में ई-काॅमर्स कंपनियाें काे ठगने वाला एक गिरोह पकड़ा गया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर यह खबर देखी। इसके बाद उसने अगस्त 2019 में 250 रुपए चुकाकर एक घड़ी अमेजन से मंगवाई। इसकी जगह 30 रुपए की घड़ी अमेजन काे वापस कर दी। जब उसके खाते में पैसे वापस आ गए ताे उसने 2 हजार का ब्लूटूथ मंगाया और डमी ब्लूटूथ लाैटा दिया। इस तरह उसका लालच बढ़ता गया और वह लगातार ठगी करता चला गया।