तमिलनाडु में 31 मार्च तक लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज सब बंद

तमिलनाडु. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर सख्त पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। तमिलनाडु सरकार ने 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है यही नहीं कोरोना से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए है। राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है जिसके बीच राज्य सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है।


देश में कोरोना महामारी की स्थिति एक बार फिर गंभीर होती जा रही है पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से अधिक नए मामले सामने आ रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली में सोमवार से 7 मार्च तक के लिए कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल और कार्यक्रम स्थल बंद रहेंगे और बैंकों में सिर्फ प्रशासनिक कार्य ही किए जाएंगे। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुणे जिले में भी लागू पाबंदियों को 14 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इन पाबंदियों में गैर आवश्यक कार्यों से रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच आवागमन पर रोक शामिल है साथ ही शैक्षणिक संस्थाएं भी बंद है। ये प्रतिबंध 21 फरवरी को लागू किए गए थे।

रविवार को पुणे जिले में 1505 नए मामले मिले थे। मंत्रालय ने बताया कि 6 राज्यों में सबसे ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात शामिल है। 16752 नए मामलों में से 86.37 प्रतिशम मामले इन्हीं राज्यों में पाए गए है।