शहर में देर रात पहले दिन मास्क न लगाने वाले 68 लोगों के किए चालान

ग्वालियर. महाराष्ट्र के साथ भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद ग्वालियर में भी सख्ती शुरू हो गई है। कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर अफसर शुक्रवार को मैदान में उतर आए। कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीएम रिकेश वैश्य ने शाम को ऑर्डर जारी किया जिसके बाद सभी एसडीएम अफसरों के साथ कार्रवाई को निकल पड़े। पहले दिन 68 चालान किए गए। कुछ एसडीएम के पास रसीद कट्टे नहीं थे इसलिए चालान नहीं कर सके।

मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी न पाए जाने पर कार्रवाई होगी

बता दें कि दूसरे जिलो में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें सांसद विवेक शेजबलकर ने सुझाव दिया था कि बिना मास्क, सुरक्षित शारीरिक दूरी और सैनिटाइजर रखने का पालन न करने वालों पर 100 रुपये का जुर्माना किया जा सकता है जिससे दूसरे लोग अलर्ट हो जाएं। इसको लेकर कलेक्टर ने निर्देश भी जारी किए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अपील और न मानने वालों पर कार्रवाई करें।