सीएस में सतना की बेटी को मिली सफलता न्यू सिलेबस में आकांक्षा देश में टॉपर; 16 घंटे तक सेल्फ स्टडी की

सतना की आकांक्षा गुप्ता ने सीए के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) एग्जाम में देशभर में टॉप किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने और नए सिलेबस) के फाइनल एग्जाम का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया। जयपुर के तन्मय अग्रवाल ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) एग्जाम में पहली रैंक हासिल की है।

हर माह का लक्ष्य बनाया, 16 घंटे सेल्फ स्टडी की

सतना की रहने वाली आकांक्षा इंदौर में रहकर एग्जाम की तैयारी कर रही थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण वह घर लौट गई। आकांक्षा ने बताया कि सतना जाने के बाद शेड्यूल बनाकर हर माह का लक्ष्य तय किया। ऑनलाइन क्लासेस के साथ 14 से 16 घंटे सेल्फ स्टडी को दिए।

आईसीएआई के मटेरियल के साथ रेफरेन्स बुक्स की भी मदद ली, जिससे पेपर पैटर्न का अंदाजा लग सके। वहीं एग्जाम के पहले तक रिविज़न किया और पेपर के समय केवल यह ध्यान रखा कि अपना बेस्ट देना है और रिजल्ट की चिंता नहीं करनी है।