लैंडमार्क होटल के कर्मचारी की लाश सड़क किनारे मिली

लैंडमार्क होटल में काम करने वाले लड़के की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली। मरने वाले के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये डैड हाउस भेजा है। गोला का मंदिर थाना पुलिस के अनुसार ठाटीपुर में रहने वाला ओमप्रकाश बाथम का भांजा संतोष होटल लैंडमार्क रेलवे स्टेशन के पास काम करता है। रोजाना की तरह वह दोपहर को 2 बजे अपनी ड्युटी पर गया था इसके बाद वह रात को 12 बजे होटल से निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा।


परिजन रात को उसे घर ना देखकर सीधे होटल पहुंचे यहां होटल स्टाफ ने बताया कि वह टाइम पर ही जा चुका है इसके बाद परिजन उसे ढूंढते हुए निकले। सुबह 4.30 बजे के आसपास कृषि महाविद्यालय के सामने रोड के किनारे संतोष की लाश मिली। परिजनों ने उसे हिलाकर देखा लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी। इसकी इत्तला पुलिस को दी पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर पड़ताल की लेकिन उसके शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं मिला। पुलिस ने शव को जेएएच के डैड हाउस भेज दिया है।