एंटीमाफिया अभियान के तहत हटाये अतिक्रमण की जमीन को विकसित कर जगहों की नीलामी होगी
ग्वालियर. एंटी माफिया अभियान के तहत सरकारी नम्बर की जमीनों से हटाये गये अतिक्रमण के बाद इस जमीन पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर यह जमीन बोली लगाकर बेची जायेगी। जो भी सबसे अधिक बोली लगायेगा यह जमीन उसकी होगी। इन जमीनों का निरीक्षण करने के लिये मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड के एमडी श्रीमन शुक्ला ग्वालियर पहुंचे। एमडी श्रीमन शुक्ला ने एडीएम आशीष तिवारी, एसडीएम विनोद भार्गव, तहसीलदार शिवानी पांडे, कुलदीप दुबे, आरआई होतम सिंह यादव, राकेश श्रीवास्तव और पटवारी केके वर्मा के साथ मॉडल टाउन, कौस्मो आनंदा, मेहरा गांव स्थित आरटीओे कार्यालय के नजदीक अल्फानगर और सिरोल तिराहा स्थित डोंगरपुर जमीनों को देखा और इस जमीन पर कौन इंफ्रास्ट्रचर तैयार करेगा इसकी जानकारी ली।
यहां की होगी नीलामी
सरकारी जमीनों के सर्वे नम्बर पर किये गये अतिक्रमण हटाये गये थे इन जगहों की नीलामी होगी।
मॉडल टाउन
कौस्मो आनंदा
मेहरा गांव स्थित आरटीओे कार्यालय के नजदीक अल्फानगर
सिरोल तिराहा स्थित डोंगरपुर