पनिहार थाना और बिलौआ के पास कार्रवाई 50 सीटर बस में 69 यात्री तीन बसें जब्त, 20 बसों से 58 हजार जुर्माना वसूला

ग्वालियर से डबरा जा रही 50 सीटर बस में 69 यात्री सवार थे। इसी तरह घाटीगांव से ग्वालियर के लिए आ रही बस को परिवहन अमले ने रोका तो बस का स्टाफ परमिट ही नहीं दिखा पाया। बुधवार को पनिहार थाना और बिलौआ क्षेत्र में परिवहन विभाग अमले की चेकिंग में तीन बसें जब्त की गईं।

ओवर लोड बस के संचालक को परमिट खत्म करने का नोटिस जारी किया गया। इस दौरान 25 बसों की चेकिंग की गई, जिसमें 20 बसों में कमियां पाई गईं। जिनसे 58 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। परिवहन विभाग एक सप्ताह से लगातार परमिट नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्री बसों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

कमाई के लिए इमरजेंसी गेट के आगे लगा दी सीट

परिवहन अमले द्वारा जिन यात्री बसों की जांच की जा रही है, उनमें कमियां मिल रही हैं। बुधवार को 18 बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी गेट के सामने सीट लगाने सहित अग्निशमन यंत्र नहीं होने जैसी कमियां मिली हैं। ऐसी बसों से अमले ने 58 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। बसों में जो इमरजेंसी गेट पर लगे हैं, उसे बंद कर सीट लगा दी गई हैं, जिस पर यात्रियों को बैठाकर कमाई की जा सके।

10 बसों के परमिट खत्म करने का नोटिस जारी: अब तक आरटीओ एसपीएस चौहान ने बिना परमिट और ओवरलोडिंग करने वाली 10 बस के मालिकों को नोटिस जारी कर गुरुवार तक जवाब पेश करने का मौका दिया है। ऐसी बसों के परमिट खत्म करने का निर्णय बुधवार को परिवहन विभाग ले सकता है।

चेकिंग में 3 बसें जब्त, परमिट निरस्त के लिए नोटिस भेजे

बुधवार को 25 बसों की जांच की है। एक बस में 19 यात्री अधिक बैठे मिले हैं। बिना परमिट और बिना टैक्स दौड़ने वाली 3 बसें जब्त कर परमिट निरस्त करने का नोटिस जारी कर दिया है। 20 बसों पर जुर्माने के साथ अन्य कार्रवाई की गई है।
-एसपीएस चौहान, आरटीओ