829 करोड़ में स्वर्ण रेखा पर बनेगी एलिवेटेड रोड, चार जगह मुख्य सड़कों से होगी कनेक्ट
स्वर्ण रेखा नदी क्षेत्र में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के लिए पीडब्ल्यूडी ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। ये रिपोर्ट शासन के पास प्रस्तुत हो गई है। अब इसके लिए सरकार से राशि स्वीकृत होकर उसका बजट में प्रावधान होना है। उसके बाद टेंडर और बाकी प्रक्रिया शुरू हो पाएंगी। पीडब्ल्यूडी ने जो डीपीआर तैयार की है उसके अनुसार 14.7 किलोमीटर लंबी इस एलिवेटेड रोड पर 829 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। 4 लेन एलिवेटेड रोड को हनुमान बांध से लक्ष्मीबाई समाधि और वहां से जलालपुर तक दो चरणों में बनाया जाएगा। पहले चरण का काम लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास से शुरू होगा।
ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार... 14.7 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी रोड
स्वर्ण रेखा नदी शहर के बीचों-बीच से गुजरती है। लश्कर के साथ उपनगर ग्वालियर के बड़े क्षेत्र को जोड़ती है। नदी के बीच वाले हिस्से पर कॉलम खड़े करके ये एलिवेटेड रोड तैयार की जाएगी। 4 लेन वाले इस रोड के स्लैब 4 मीटर चौड़े पिलर पर तैयार होंगे। इसके तैयार होने पर गिरवाई व कंपू क्षेत्र को फूलबाग और उपनगर ग्वालियर, जलालपुर तक के लिए बहुत अच्छी रोड कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
लोक निर्माण विभाग ने जो डीपीआर तैयार की है, उसके अनुसार एलिवेटेड रोड पर पैदल चलने वालों के लिए भी ट्रैक बनेगा। साथ ही अलग-अलग प्वाइंट पर रेल ओवर ब्रिज की तरह उतरने-चढ़ने के लिए सीढ़ियां भी बनाई जाएंगी। प्रस्ताव में ये भी बताया गया कि इस रोड के बनने पर शहर की मौजूदा मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक लोड 40 से 55 प्रतिशत कम हो जाएगा।
स्वर्ण रेखा नदी पर तैयार होने वाली एलिवेटेड रोड को शहर के प्रमुख मार्गों के साथ जोड़ा जाएगा। ताकि, वहां से एलिवेटेड रोड पर जाने और शहर की मौजूदा सड़क पर उतरने का रास्ता मिल सके। ये कनेक्टिविटी जीवाजीगंज, छप्परवाला पुर, फूलबाग पर लक्ष्मीबाई समाधि और हजीरा क्षेत्र से दी जाएगी। इन स्थानों पर ट्रैफिक लोड काफी रहता है साथ ही यहां से लोग दूसरे रास्तों के लिए डायवर्ट भी होते हैं। एलिवेटेड रोड हनुमान बांध से शुरू होकर तारागंज, जनकगंज, गेंड़ेवाली सड़क, शिंदे की छावनी, फूलबाग, तानसेन नगर, रानीपुरा, हजीरा, मछली मंडी रोड से होते हुए जलालपुर तक बनेगी।
जल्द मंजूरी दिलाकर काम शुरू कराया जाएगा
लगातार बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए एलिवेटेड रोड की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है। जल्द सरकार से मंजूरी दिलाकर काम शुरू कराया जाएगा।
-प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, मप्र
डीपीआर तैयार हो चुकी है
एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। उसे शासन स्तर पर प्रस्तुत कर दिया गया है। अब शासन से स्वीकृति और बजट मंजूर होने के बाद इसके आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
-मोहर सिंह जादौन, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी, सेतु संभाग