तीन एसडीएम सहित 6 अफसरों को नोटिस, लोका सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी

ग्वालियर. लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय-सीमा के भीतर संबंधित आवेदक को सेवाएं न देने पर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने 3 एसडीएम समेत 6 अधिकारियों को नोटिस दिए है। कलेक्टर कौशलेंद्र ने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा समय-सीमा में सेवाएं उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी उनके खिलाफ लोका सेवा गारंटी अधिनियम के तहत शास्ति अधिरोपित करने की कार्रवाई की जाएगी।

इस कड़ी में कलेक्टर कौशलेंद्र ने आधा दर्जन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए है। ये नोटिस एसडीएम अनिल बनवारिया, एचबी शर्मा, पुष्पा पुषाम, तहसीलदार घाटीगांव अनिल राघव, नायाब तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर और नायब तहसीलदार विश्राम सिंह को जारी किए है।