हुजरात स्मार्ट सब्जी मंडी और मार्केट बनेगा, 100 वाहनों की पार्किंग होगी; सात कराेड़ हाेंगे खर्च

हुजरात कोतवाली रोड पर राेज बार-बार हाेने वाले ट्रैफिक जाम से जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट काॅर्पोरेशन कोतवाली के सामने स्थित सब्जी मंडी और मार्केट को हटाकर 2 मंजिला इमारत तैयार करेगा। नीचे तलघर में 100 वाहनाें कीे पार्किंग की सुविधा रहेगी। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए कंसलटेंट कंपनी पीडीएमसी को हरी झंडी दे दी गई है।

दरअसल, हुजरात चौराहा से सूर्य नारायण मंदिर तिराहे के बीच बैंडवालों की दुकानों के पास रास्ता संकरा है। यहां पर बैंड और दवा की दुकानें हैं। यहां वाहन सड़क पर खड़ा होने से दिनभर जाम लगता रहता है।

2000 वर्गमीटर एरिया में बनेगी मार्केट, सात कराेड़ हाेंगे खर्च

स्मार्ट मंडी और मार्केट 2000 वर्गमीटर एरिया में तैयार हाेगी। इसमें तलघर, प्रथम और द्वितीय तल बनाया जाएगा। प्रथम तल पर सब्जी विक्रेता सहित अन्य लाेगाें को दुकानें आवंटित की जाएंगी। अभी यहां 80 दुकानें हैं। इस प्राेजेक्ट पर सात कराेड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस प्राेजेक्ट काे पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप के तहत अमलीजामा पहनाया जाएगा। इमारत बनाने के बाद स्मार्ट सिटी काॅर्पाेरेशन इसे नगर निगम को सुपुर्द कर देगा।