बॉयलर के विस्फोट 5 की मौत

भरूच. गुजरात के भरूच में एक केमीकल फैक्ट्री में विस्फोट होने की वजह 40 मजदूर आग में झुलस हो गये हैं। कलेक्टर के अनुसार भरूच के दहेज में स्थित एक केमीकल फैक्ट्री के बॉयलर में यह विस्फोट हुआ। कंपनी का नाम यशस्वी केमीकल प्रायवेट लिमिटेड बताया जा रहा है।

भरूच एसपी के अनुसार विस्फोट में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है और सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुजरात के प्रमुख औद्यौगिक क्षेत्र दहेज में बुधवार को एक केमीकल फैक्ट्रीह के भीतर हुए विस्फोट के बाद लगी आग को बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड की ग10 गाडि़यां जुटी हुई है। विस्फोट के बाद फैक्ट्री से लगातार गहरे काले रंग का धुआं निकलने लगा। एहतियात के तौर पर आसपास के गांववालों को दूर भेज दिया गया है।