बसों की धरपकड़ बिना परमिट की स्कूल बस से माेहना जा रही थी बारात, उड़नदस्ते ने कर ली जब्त
बिना परमिट और ओवरलोड बसों के धरपकड़ की मुहिम में रविवार को एक स्कूल बस परिवहन विभाग के उड़नदस्ते के हत्थे चढ़ गई। बिना परमिट की इस बस से ग्वालियर से बारात मोहना जा रही थी। पनिहार में उडऩदस्ता प्रभारी विमित गुप्ता की टीम ने इसे पकड़ा और जब्त कर लिया। बारातियों को पनिहार में बस से उतार दिया गया।
दुल्हन के घर तक पहुंचने के लिए बारातियों ने दूसरी बस किराए पर बुलवाई। इसके बाद वे मोहना के लिए रवाना हुए। इसी तरह एक 11 सीटर ट्रेवलर वाहन पकड़ा गया, जिसमें 15 सवारी बैठीं थीं। बिना टैक्स जमा किए ग्वालियर से शिवपुरी के बीच चलने वाली एक बस को भी टीम ने पकड़ा। उड़नदस्ता प्रभारी का कहना था कि बिना परमिट चलने वाली बस और ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों पर जुर्माना की कार्रवाई करने के बाद छोड़ा जाएगा।
कार्रवाई के विराेध में बस ऑपरेटर काेर्ट जाएंगे
यात्री बसाें पर कार्रवाई की मुहिम से बस ऑपरेटर नाराज हैं। सोमवार को वे परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन से मिलेंगे। मप्र रोडवेज यूनियन बस ऑपरेटर के महामंत्री पदम गुप्ता और संयुक्त सचिव विनोद शर्मा का कहना है कि 2 से 4 सवारी यदि बस में ओवरलोड पाई जाती हैं तो कार्रवाई नहीं होना चाहिए। श्री गुप्ता का कहना था कि परिवहन आयुक्त के समक्ष वे अपनी बात रखेंगे। यदि मांग नहीं मानी जाती तो वह फिर कोर्ट जाएंगे।