गोला का मंदिर चौराहे पर पानी की लाइन का वॉल्व खराब, 10 हजार लीटर पानी बर्बाद

गोला का मंदिर चौराहे पर शुक्रवार को मेन पंपिंग लाइन का वाॅल्व खराब हो गया। इस कारण सड़क पर 10 हजार लीटर पानी बर्बाद हो गया। वाॅल्व खराब होने की सूचना के बाद पीएचई का स्टाफ मौके पर पहुंचा तब कहीं खराब वाॅल्व को ठीक किया गया। इस कारण दिन में दीनदयाल नगर के लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो सकी।

मोतीझील वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से दीनदयाल नगर क्षेत्र में पानी की सीधी सप्लाई की जाती है। यहां के लिए जब पानी की सप्लाई शुरू की गई तो तेजी से वाॅल्व में से पानी निकलने लगा। इस कारण सड़क पर काफी पानी फैलकर बर्बाद हो गया। अब रात को पानी की सप्लाई की जाएगी।

पांच दिन से खराब था वाॅल्व

पीएचई के अमले ने बताया कि मोतीझील प्लांट से आने वाली पानी की लाइन का वॉल्व पांच दिन से खराब था। इसकी सूचना जिम्मेदारों को दी गई। उन्होंने इस पर गौर नहीं किया। नतीजा- पीने का पानी सड़क पर बहने से बर्बाद हो गया।