गर्मी की आहट के पहले गहराई समस्या, हैंडपंप से पानी भर रहे लोग, गंदा पानी भी आने लगा

गर्मी की आहट के पहले ही शहर में पानी की समस्या सामने आने लगी हैं। उपनगर ग्वालियर में सुनार गली, काशी नरेश की गली सहित आसपास की गलियों में पिछले कई दिनों से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। यहां के लोग सुबह जल्दी उठकर हैंडपंपों से पानी खींच रहे हैं।

यह हालात तब है, जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रात के अंधेरे में पानी दिलाने सड़कों पर निकल जाते हैं। ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पंचशील नगर, हनुमान नगर में गंदा पानी बुधवार को फिर सप्लाई हुआ। यहां के लोग ऐसा ही पानी भरने के लिए मजबूर हैं।

गौसपुरा के निवासियों ने गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत ऊर्जा मंत्री से की। जनप्रतिनिधियों ने लोगों की शिकायतें आयुक्त शिवम वर्मा तक पहुंचा दी हैं। श्री वर्मा ने बताया कि उपनगर क्षेत्र में पानी की समस्या को गुरुवार को चेक कराऊंगा। अभी स्टाफ बता रहा है कि पानी पहुंच रहा है। पंचशील नगर सहित आसपास के क्षेत्र में गंदे पानी का परीक्षण करा लेंगे।

मार्च में पूरा नहीं हो पाएगा टंकी-प्लांट का काम

अमृत प्रोजेक्ट मार्च में खत्म करना है। लेकिन जिस तरह से काम चल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि जलालपुर में 165 एमएलडी क्षमता का नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह मार्च में चालू नहीं होगा। इसलिए अधिकारियों ने 15 अप्रैल तक आधे प्लांट को चालू करने की तैयारी कर ली है। इससे जनता में संदेश जाएगा कि नए प्लांट से पानी आने लगा है।

अमृत योजना की 21 टंकियां भरना मुश्किल

अभी पीएचई नगर निगम ने अमृत योजना के तहत बनाई गईं 21 पानी की टंकियों का लोकार्पण मुख्यमंत्री से दो चरणों में करवा लिया है। अब इन टंकियों में पानी भरना मुश्किल हो रहा है। इस वजह से ट्रायल के दौरान कई जगह पानी सप्लाई कराने के बाद बंद कर दी गई है।

किला गेट, आदित्यपुरम फेज-2 व पंचशील नगर क्षेत्र के लोग पानी के लिए परेशान

मंगलेश्वर रोड सुनार गली

उपनगर ग्वालियर की उक्त गली में रहने वाले देवेंद्र का कहना है कि पिछले 10 दिन से पानी नहीं आ रहा। इसलिए हैंडपंप से पानी खींचना पड़ता है।

काशी नरेश की गली

यहां रहने वाले रामअवतार का कहना है कि पानी की समस्या अभी से आने लगी है। नल आ नहीं रहे हैं। काम चलाने के लिए हैंडपंप से पानी खींच रहे है। यहीं पर रहने वाले सुरेश सविता भी पानी की समस्या से परेशान हैं।

आदित्यपुरम फेज-2

यहां के सेक्टर-ई में रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा, जवर सिंह, अजीत सिंह का कहना है कि अमृत योजना में पानी की लाइन डाली गई है। उसमें पानी नहीं आ रहा है। पुरानी लाइनों में पानी तो आ रहा है, लेकिन प्रेशर नहीं है।

पंचशील नगर

यहां के पूर्व पार्षद चतुर्भुज धनोलिया और भूपेंद्र चौहान का कहना है कि पंचशील नगर, हनुमान नगर, गोदाम बस्ती, दुल्लपुर क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जिम्मेदार इंजीनियर भी समस्या का निदान नहीं कर रहे हैं।